Delhi NCR Air Very Poor: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु की गुणवत्ता (AQI) लगातार 'खराब' श्रेणी में बनी हुई और प्रदूषण ने पूरे एनसीआर को जकड़ लिया है. दिल्ली के साथ ही नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में हवा की गति कम होने से प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. अब दिल्ली-एनसीआर के लिए अगले 72 घंटे भारी हैं, क्योंकि 31 अक्टूबर को दिवाली है और दिवाली पर जलाए जाने वाले पटाखों से प्रदूषण में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है. अगले कुछ दिनों तक प्रदूषण 'बहुत खराब' रहने की संभावना है और दिवाली पर यह 'गंभीर' हो सकती है.
सोमवार को प्रदूषण मे थोड़ी राहत
हवा की गति में कमी के कारण सोमवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम चार बजे 304 दर्ज किया गया, जो रविवार को 355 था. दिल्ली के पड़ोसी गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा और नोएडा की स्थिति थोड़ी बेहतर रही और वहां की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही. इसके विपरीत सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, गुरुग्राम की वायु गुणवत्ता 187 के साथ ‘मध्यम’ थी.
25 से 27 अक्टूबर के बीच तेजी से बढ़ा AQI
ऊर्जा, पर्यावरण एवं जल परिषद (सीईईडब्ल्यू) के वरिष्ठ अधिकारी अभिषेक कर ने कहा, 'दिल्ली का एक्यूआई 25 अक्टूबर को 270 से बढ़कर 27 अक्टूबर को 356 हो गया. यह वृद्धि हवा की दिशा और गति में बदलाव के कारण हुई.' उन्होंने कहा. 'सीएक्यूएम को इन पूर्वानुमानों के आधार पर जीआरएपी के चरण तीन या चार को पहले से ही लागू करने पर विचार करना चाहिए. इसके अलावा, अधिकारियों को दीपावली के दौरान वायु गुणवत्ता में और गिरावट को रोकने के लिए पटाखों पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करना चाहिए.
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.